Maharajganj

Maharajgnj News : दिव्यांग कोटेदार से रंगदारी मांगने की धमकी, मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई न्याय की गुहार

 

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवां थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे में एक दिव्यांग सरकारी गल्ला दुकानदार से रंगदारी मांगने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने राशन की दुकान पर गाली-गलौज करते हुए दिव्यांग कोटेदार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे आहत होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित कोटेदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना नौतनवां में लिखित तहरीर भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दिव्यांग कोटेदार का कहना है कि वह अपनी सीमित क्षमताओं के बावजूद ईमानदारी से राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोग उनसे अवैध रूप से धन की मांग कर रहे हैं और मना करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल